सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धर्म का मार्ग

धर्म का मार्ग :
संसार मे आय दिन मानवता के कल्याण की बाते की जाती है, कल्याण शब्द का अर्थ है जिससे जीवन सरल बन सके, कष्टों से छुटकारा हो, मनुष्य की आर्थिक और  मानसिक स्थिति मजबूत हो, जिस मार्ग का अनुसरण करके मनुष्य अपने सपने साकार कर सके, और एक अच्छा इंसान बन सके, ""!*

गीता मे मनुस्यो के सारी समस्याओ का हल मौजूद है, गीता मे वर्णित हर श्लोक मनुष्य को मानवता को नई राह पर ले जाता है ओर उसके अंदर की बुरी मानसिकता को नस्ट कर देता है,,, 

 त्रिभिर्गुणमयैर्भावैरेभिः सर्वमिदं जगत्‌।
                 मोहितं नाभिजानाति मामेभ्यः परमव्ययम्‌॥

इस श्लोक के अनुसरण मनुष्य केवल तीन तरह के गुणों को धारण कर सकते है जो  सात्विक, राजसिक ओर तामसिक कहलाते है, जो जैसे गुण अपनाते है उन्हें वैसा ही फल प्राप्त होता है, और इन तीन गुणों के अलावा मनुष्य दूसरे गुण समझ ही नहीं सकते, परन्तु इसके ऊपर भी एक अविनाशी गुण है जिसे भगवान श्री विष्णु धारण करते है, "!"

सात्विक गुण साधु संत धारण करते है, सात्विकता का मार्ग काफी कठिन होता है, लेकिन सात्विकता ही भगवान को पाने का मार्ग आसान करता है ""

 राजसिक गुण राजा, मंत्री धारण करते है, जिनके हर आदेश मे राजाओं की नीति लागु होती है, इनका रहन सहन और खान पण भी राजसिक कहलाता है, ""

और तामसिक गुण दैत्यों के सामान पुरुष धारण करते है जो, अपने रहन सहन मे तमोगुण को अधिकता देते है, ऐसे मनुष्य खाने मे मांस मदिरा का प्रयोग भी करते है !"

 संसार मे के साथ दान, यज्ञ, और तप के सामान कोई और पुण्य क्रम नहीं है,............

यज्ञ से इंद्र देव प्रसन्न होते है, जिसके उपरांत वर्षा होती है,और फिर उसी वर्षा से बांध, नहर, जल से सराबोर हो जाते है जिससे किसान अपने फसलों की सिचाई करता है जिससे अन्न की पैदावार होती है और उसी अन्न से संसार का पेट भरता है, 

तप वाह प्रकिया है जिसमे आप किसी बड़ी सफलता के लिए निरंतर कही मेहनत करते है, चाहे वह किसी भी दिशा मे हो,  

दान संसार का सर्वश्रेष्ट पुण्य माना जाता है, अगर साफ नियत से दान किया जायेगा तो हमारे पितृ प्रसन्न होते है, तथा उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है जिससे उनका आशीर्वाद सदा आप पर बना रहता है करता है !"*

ये कुछ आसान से अर्थ जिन्हे जीवन मे अपनाकर कोई भी मनुष्य अपना कल्याण कर सकता है, |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Balidan :बलिदान

Balidan :बलिदान  कुलीन वंश में पैदा हो कर एक बार एक पंडित संसार से वितृष्ण हो संन्यासी का जीवन-यापन करने लगा।  उसके आध्यात्मिक विकास और संवाद से प्रभावित हो कुछ ही दिनों में अनेक सन्यासी उसके अनुयायी हो गये। एक दिन अपने प्रिय शिष्य अजित के साथ जब वह एक वन में घूम रहा था तब उसकी दृष्टि वन के एक खड्ड पर पड़ी जहाँ भूख से तड़पती एक बाघिन अपने ही नन्हे-नन्हे बच्चों को खाने का उपक्रम कर रही थी।  गुरु की करुणा बाघिन और उसके बच्चों के लिए उमड़ पड़ी। उसने अजित को पास की बस्ती से बाघिन और उसके बच्चों के लिए कुछ भोजन लाने के लिए भेज दिया। फिर जैसे ही अजित उसकी दृष्टि से ओझल हुआ वह तत्काल खाई में कूद पड़ा और स्वयं को बाघिन के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। भूखी बाघिन उसपर टूट पड़ी और क्षण भर में उसने अपना भूख शांत किया । अजित जब लौटकर उसी स्थान पर आया उसने गुरु को वहाँ न पाया। तो जब उसने चारों तरफ नज़रें घुमाईं तो उसकी दृष्टि खाई में बाघिन और उसके बच्चों पर पड़ी।  वे खूब प्रसन्न हो किलकारियाँ भरते दीख रहे थे।  किन्तु उनसे थोड़ी दूर पर खून में सने कुछ कपड़ों के चीथड़े बिखरे पड़े थे...

रविवर व्रत कथा

रविवार व्रत कथा : सभी मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाले और जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा हेतु सर्वश्रेष्ठ व्रत रविवार की कथा इस प्रकार से है- प्राचीन काल में एक बुढ़िया रहती थी. वह नियमित रूप से रविवार का व्रत करती.  रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर बुढ़िया स्नानादि से निवृत्त होकर आंगन को गोबर से लीपकर स्वच्छ करती, उसके बाद सूर्य भगवान की पूजा करते हुए रविवार व्रत कथा सुन कर सूर्य भगवान का भोग लगाकर दिन में एक समय भोजन करती. सूर्य भगवान की अनुकम्पा से बुढ़िया को किसी प्रकार की चिन्ता व कष्ट नहीं था. धीरे-धीरे उसका घर धन-धान्य से भर रहा था. उस बुढ़िया को सुखी होते देख उसकी पड़ोसन उससे बुरी तरह जलने लगी. बुढ़िया ने कोई गाय नहीं पाल रखी थी. अतः वह अपनी पड़ोसन के आंगन में बंधी गाय का गोबर लाती थी. पड़ोसन ने कुछ सोचकर अपनी गाय को घर के भीतर बांध दिया. रविवार को गोबर न मिलने से बुढ़िया अपना आंगन नहीं लीप सकी.  आंगन न लीप पाने के कारण उस बुढ़िया ने सूर्य भगवान को भोग नहीं लगाया और उस दिन स्वयं भी भोजन नहीं किया. सूर्यास्त होने पर बुढ़िया भूखी-प्यासी सो गई. रात्र...

श्री तुलसी चालीसा संग्रह

श्री तुलसी चालीसा : मंगलमयी और चमत्कारी है इसका पाठ ।। श्री तुलसी चालीसा ।।    ।। दोहा ।।    जय जय तुलसी भगवती सत्यवती सुखदानी।  नमो नमो हरी प्रेयसी श्री वृंदा गुन खानी।।  श्री हरी शीश बिरजिनी , देहु अमर वर अम्ब।  जनहित हे वृन्दावनी अब न करहु विलम्ब ।।  । चौपाई ।   धन्य धन्य श्री तलसी माता ।  महिमा अगम सदा श्रुति गाता ।।  हरी के प्राणहु से तुम प्यारी । हरीहीं हेतु कीन्हो ताप भारी।।  जब प्रसन्न है दर्शन दीन्ह्यो । तब कर जोरी विनय उस कीन्ह्यो ।।  हे भगवंत कंत मम होहू । दीन जानी जनि छाडाहू छोहु ।।  सुनी  लख्मी  तुलसी की बानी । दीन्हो श्राप कध पर आनी ।।  उस अयोग्य वर मांगन हारी । होहू विटप तुम जड़ तनु धारी ।।  सुनी तुलसी हीं श्रप्यो तेहिं ठामा । करहु वास तुहू नीचन धामा ।।  दियो वचन हरी तब तत्काला । सुनहु सुमुखी जनि होहू बिहाला।।  समय पाई व्हौ रौ पाती तोरा । पुजिहौ आस वचन सत मोरा  ।।  तब गोकुल मह गोप सुदामा । तासु भई तुलसी तू बामा ।।  कृष्ण रास लीला के माही । राधे शक्यो प्रेम लख...