स्वप्नफल
~~~~~~
हम सोते समय अक्सर विचित्र स्वप्न देखते है, ये स्वप्न अपने आपमें मे एक रहस्य होते है, कुछ लोगो के स्वप्न बस स्वप्न मात्र रह जाते है जबकि कुछ लोगो के स्वप्न हकिकत भी हो जाते है,
स्वप्न लोक बड़ी अजीब होती है, ना होने वाली चीज भी वहा अपनी होती दिखाई देती है, बड़े बुजुर्ग कहते है की ब्रह्ममुहूर्त (4am-6am) मे देखा जाने वाला स्वप्न सच हो जाता है,
जबकि कुछ स्वप्न विशेषज्ञ कहते है की रात्रि के हर पहर मे देखा जाने वाला स्वप्न सच हो जाता है परन्तु सबकी अवधि अलग अलग होती है,
जैसे रात्रि 12 बजे से 2 बजे तक के स्वप्न 1 या 2 साल के भीतर सच होते है, उसके बाद 2 बजे से 4 बजे तक के स्वप्न 6 महीने मे सच हो जाते है, औऱ बिलकुल सुबह सुबह देखा जाने वाला स्वप्न 1 महीने के अंदर सच हो जाते है, यह बिलकुल जरुरी नहीँ होता की हर स्वप्न सच हो जाये, किन्तु कुछ स्वप्न जिसका आपसे आपके परिवार से वास्ता हो, वैसे स्वप्न अक्सर सच हो जाते है,
स्वप्न कई प्रकार के होते है,......
सूचना वर्धक स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~
ऐसे स्वप्न एक प्रकार की सुचना देने वाले होते है ये शुभ या अशुभ दोनों प्रकार के होते है, इसके जरिये भगवान आपको आने वाले दिनों मे सजग रहने के लिए ऐसे स्वप्न दिखाते है |
संतानप्राप्ति स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~
अगर आपकी गोद सुनी है औऱ अपने संतान प्राप्ति स्वप्न देखे हो तो, जल्दी ही आपकी गोद भर सकती है, कहा जाता है, बाल गोपाल या किसी छोटे बच्चे को स्वप्न मे देखने से जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण होती है |
आगामी घटना का आभाष :
~~~~~~~~~~~~~~~~~
कभी कभी स्वप्नों से आगामी होने वाले घटनाओ का आभाष हो जाता है, हूबहू वही बाते घटित हो जाती है जैसे कोई मनुष्य ने अपने स्वप्न मे देखे होते है, अगर ऐसे स्वप्न की पहचान कर ली जायेगा तो भविष्य के घटनाओ को रोकना या नियंत्रित करना संभव हो सकता है, "|
मस्तिष्क के स्वप्न
~~~~~~~~~~~
ज्यादातर मनुस्यो को दिनभर की घटनाक्रम से जुड़े स्वप्न ज्यादा आते है, जिनका मकसद कुछ भी नहीँ होता, वैसे स्वप्न सिर्फ मनुष्य के दिनभर मे हो चुकी घटना क्रम को मस्तिस्क मे रखने के कारण आती है, "|
पिछले जन्म के स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~~~
कुछ लोगो को अपने पूर्व जन्म के स्वप्न भी आ जाया करते है, क्युकी उन्हें उन स्वप्न के बारे मे कुछ भी याद नहीँ होता इसलिए वैसे स्वप्न उनके लिए किसी काम के नहीँ होते, "|
दूसरे मनुष्य से जुड़े स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~~~~~
ऐसा भी देखा गया है की, हम ऐसे स्वप्न देखते है, जिसमे चेहरा नाम, घर तो आपका होता है, लेकिन वैसे स्वप्न किसी औऱ की भावनावो को पेश करती है, अगर आप किसी ब्यक्ति विशेष से जुड़े है, तो उसके साथ होने वाली घटनाक्रम आप खुद पर होते भी देख लेते है, जो भविष्य मे आपको उस घटना के बीत जाने पर ही उनसे अवगत हो पाते है, "|
भावी संतान की लिंग से जुड़े स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अधिकांश महिलाये ज़ब गर्भवती होती है, तब उन्हें खुद के छोटे बच्चे स्वप्न मे दीखते है, अगर ये लड़का होता है, तो गर्भवती स्त्री के गर्भ मे लड़की संतान होती है, औऱ अगर स्वप्न मे लड़की दिखे तो गर्भवती स्त्री को बालक संतान प्राप्ति होने की सम्भावनाये अधिक हो जाती है, "|
प्रकृति से जुड़े स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~~
कभी काबर एक आम इंसान ऐसे स्वप्न देख लेते है, जिनका भविष्य से वास्ता होता है, जो पुरे मानवजाति औऱ पृथ्वी को भी प्रभावित कर सकता है, जैसे किसी उल्कापिंड का गिरते देखना, सुनामी आते देखना, या कोई परमाणु हमला देखना या प्रकृति से जुडा कोई बड़ा बदलाव, " ऐसे दृश्य लोग अपने सपने मे देख लेते है पर जबतक वे कुछ समझ पाए, देर हो चुकी होती है, स्वप्न सभी को आते है, स्वप्न आना आम बात है, लेकिन जिन्हे ऐसे सपने आये वे मनुष्य आम नहीँ होते !"
पूर्वजो से जुड़े स्वप्न :
~~~~~~~~~~~~~
हम कई बार अपने स्वप्न मे हमारे पूर्वजो के दर्शन करते है, जो खुली आँखों से संभव नहीँ होती, ज्यादातर लोग इसे एक आम सपना समझ कर सबकुछ भूल जाते है, जबकि हमें ऐसा बिलकुल नहीँ करना चाहिए, वो हमारे लिए ही हमारे स्वप्न मे आते है, औऱ भविष्य मे आनेवाले अच्छे बुरे परिस्थिति से अवगत कराने आते है या किसी अधूरे कार्य को पूरा करने की चाह से आपके स्वप्न मे आते है, "|
किन्तु, हम उनकी कहे बातो पर अमल करना तो दूर उनकी बातो को बिलकुल समझ ही नहीँ पाते औऱ, अपनी दिनचर्या मे ब्यस्त हो जाते है, जिससे हम स्वम् को मुसीबत मे डाल लेते है, |
अपने पूर्वजो की अवहेलना कर हम जिस पथ पर चलते है, वहा से हमें सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है, तातपर्य यह है की पूर्वज सदैव आपको सही मार्ग प्रसस्त करते है,
पूर्वजो को मान देना हमारा कर्तव्य है, इसलिए अपनी अभिलाषा को परे रखकर उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना ही हमारे लिए कल्याण कर साबित होता है, अगर हम ऐसा नहीँ करते तो हमें उसका दंड भी भोगना पड़ता है, औऱ जिस सुख के पीछे हम भागते है, प्राय: उसी सुख से वंचित होना पड़ता है |"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें